पाकिस्तान ने एक बार फिर से पंजाब में ड्रोन घुसपैठ की है। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन बीएसएफ की फायरिंग के बाद लौट गया। उसके बाद वहां सर्च के दौरान एक खेत से बीएसएफ ने हेरोइन का एक बड़ा पैकेट बरामद किया। हेरोइन की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये बताई गई है।
बीएसएफ के अनुसार 5 दिसंबर की रात तरनतारन के गांव कालिया में बीएसएफ को गश्त के दौरान ड्रोन की गतिविधि दिखाई दी। उसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी। आला अधिकारियों के निर्देश पर बीएसएफ ने रात के समय ही सर्च आपरेशन चलाया। सर्च के दौरान कालिया गांव के खेत में एक पीला पैकेट मिला, जिस पर रस्सी का हुक बनाया गया था, ताकि ड्रोन से उसे फेंकने में आसानी हो। बीएसएफ ने जांच के दौरान 2.470 किलो हेरोइन की खेप बरामद की।
Join Our WhatsApp Community