समाज को नशे के खिलाफ लामबंद करने के उद्देश्य से नैनीताल के भाजपा नेता व ग्वाल सेना संगठन के संस्थापक पूरन मेहरा की पहल पर 6 दिसंबर को एक बार पुनः अपनी तरह का अनूठा ‘नशा छोड़ो-दूध पियो’ अभियान आयोजित किया गया। इससे पूर्व यह आयोजन 25 जनवरी 2019 को किया गया था।
पिलाया गया केसर युक्त दूध
अभियान के तहत नगर के तल्लीताल गांधी मूर्ति के नीचे लोगों को कुल्हड़ में केसर युक्त दूध पिलाया गया। साथ ही नशा छोड़ने की घोषणा करने वाले लोगों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान मेहरा ने कहा कि कई परिवार नशे के कारण तबाह हो गये हैं। अब नशा करने व करवाने वालों के खिलाफ जनता को खड़ा करने का समय आ गया है। इस दौरान शराब, स्मैक व अन्य नशीली वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बात भी कही गई।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से जुड़े नीरज डालाकोटी, कौशल साह जगाती, पवन व्यास, गोपाल रावत, रोमित साह, हेमंत तिवाड़ी, नंदा बल्लभ भट्ट, विजय कुमार, नासिर अली, कृष्णा साह, हेमंत बिष्ट, मुकेश कुमार, पान सिंह सिजवाली व चंदन बिष्ट आदि ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।