अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा कानूनी झटका लगा है। उनकी दो कंपनियों को धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया गया। मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी द्वारा दाखिल किए गए एक मामले में डोनाल्ड ट्रंप के दो कॉर्पोरेट संस्थाओं को सभी 17 मामलों में दोषी पाया गया।
आयकर का नहीं किया भुगतान
यह कंपनियां किराये से मुक्त अपार्टमेंट, महंगी कारों और नौकरी के भत्तों पर व्यक्तिगत आयकर का भुगतान करने से बचती रही हैं। इन कंपनियों के नाम ट्रंप कॅार्प और ट्रंप पेरोल कॅार्प है। हालांकि, व्यक्तिगत तौर पर डोनल्ड ट्रंप को दोषी नहीं ठहराया गया है। अब इन कंपनियों पर 1.61 मिलियन डॅालर का जुर्माना लगाया जा सकता है। ज्यूरी मेंबर्स ने पाया है कि डोनाल्ड ट्रंप की ट्रंप कॅार्प और ट्रंप पेरोल कॅार्प कंपनियां अपार्टमेंट, लग्जरी कारों, नौकरी के भत्तों पर आयकर का भुगतान नहीं करती थी। वहीं, न्यूयॉर्क के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की कंपनियों के खिलाफ लगे सभी आरोप सही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनियों पर पिछले तीन साल से जांच जारी है।