चक्रवाती तूफान मंडौस मल्लापुरम में तट से टकराने के बाद चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में जमकर तबाही मचाई। इस दौरान भारी बारिश के साथ काफी तेज हवाएं चलीं, जिसमें कई पेड़ गिर गए। चार लोगों की मौत की भी खबर है।
कई हिस्सों में बिजली बाधित
मंडौस तूफान के दौरान भारी बारिश हुई। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान चेन्नई के रहने वाली लक्ष्मी (45) और राजेंद्रन (25) के रूप में हुई है। वहीं, दो लोग कांचीपुरम के बताए जा रहे हैं। इस दौरान तेज हवाओं के कारण शहर में 400 से अधिक पेड़ उखड़ गए। उनमें से कुछ पेड़ों को पुलिस की ओर से रास्ते से हटा लिया गया है। चेन्नई के कई हिस्सों में भी बिजली बाधित होने की सूचना है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) और तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (टीएनईबी) की राहत टीमें बिजली बहाल करने में जुटी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि अब चक्रवाती तूफान मंडौस का प्रभाव कम पड़ गया है।
#CycloneMandous | A large tree got uprooted in Egmore area of Chennai due to strong winds. pic.twitter.com/D7xZLQUMDB
— ANI (@ANI) December 10, 2022
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया के लिए टाटा खरीदेगी 150 विमान, इस कंपनी के साथ हुई डील
मुख्यमंत्री ने कही यह बात
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बताया कि तूफान के चलते चार लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते मरीना बीच के पास जलभराव हो गया साथ ही खाने-पीने के स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए। स्टालिन ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि सरकार ने स्थिति का आंकलन कर उपाय कार्य कर रही है, ताकि बड़ा नुकसान न हो। इसके ही सीएम ने कहा कि यदि पुख्ता इंतजाम किए जाएं तो किसी भी आपदा से निपटना आसान हो जाता है और नुकसान भी कम होता है।