महाराष्ट्र, सांगली के खानपुर तालुक के भिवाघाट के पास दिल दहला देने वाली घटना होते-होते बच गई है। एसटी बस चलाते समय चालक को अचानक चक्कर आ गया। इस बस में 30 यात्री सवार थे, चालक को चक्कर आने के बाद यात्रियों की सांसे भी अटकने लगी, लेकिन ऐसी कोई अनहोनी नही हुई।
चालक अस्पताल में भर्ती
घटना उस वक्त हुई, जब परली-चिपलून पैसेंजर एसटी भिवघाट से गुजर रही थी। चालक को अचानक चक्कर आने से बस में सवार सभी यात्री घबरा गए। घटना की गंभीरता को समझते हुए कंडक्टर ने बस पर नियंत्रण किया और चालक-परिचालक समेत 30 लोगों की जान बचाते हुए बस को एक तरफ खड़ा किया। बस चलाते समय ड्राइवर को चक्कर आ रहा था । इसलिए वाहक ने तुरंत स्टेयरिंग संभाल ली। उसने ब्रेक लगा दिया वाहक वाघमारे के अनुसार,” मैं बस को एक तरफ ले गया, फिलहाल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।