प्रधानमंत्री मोदी ने तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों को राष्ट्र को किया समर्पित, कही यह बात

गाजियाबाद के राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश, उज़्बेकिस्तान व अन्य देशों के छात्र भी शिक्षा प्रदान कर सकेंगे।

131

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिंसबर को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (NIUM), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NHI), दिल्ली शामिल हैं।

आयुष हेल्थकेयर सिस्टम को मिलेगी गति
प्रधानमंत्री मोदी गोवा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद से इलाज ही नहीं, यह कल्याण को भी बढ़ावा देता है। योग और आयुर्वेद दुनिया के लिए नई उम्मीद हैं। हमारे पास आयुर्वेद का परिणाम भी है, लेकिन प्रमाण के मामले में हम पीछे थे। पीएम मोदी ने कहा कि ये तीनों संस्थान आयुष हेल्थकेयर सिस्टम को गति देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अब तक 30 से अधिक देशों ने आयुर्वेद को एक पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में मान्यता दी है। हमें आयुर्वेद को अन्य देशों में भी बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ें- भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का इस्तीफा मंजूर, इनको बनाया गया पार्टी अध्यक्ष

गाजियाबाद के चिकित्सा संस्थान में देश-विदेश के छात्र कर सकेंगे शोध
गाजियाबाद के राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान का पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस संस्थान में श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश, उज्बेकिस्तान व अन्य देशों के छात्र भी शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। छात्र यहां पर यूनानी शिक्षा में पीजी के साथ डॉक्टरेट भी कर सकेंगे। परिसर में गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल भी बनाए गए हैं। इसके अलावा परिसर में 425 कारों की पार्किंग की भी सुविधा है।

गोवा के सीएम ने की यह घोषण
इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पणजी, गोवा में पीएम मोदी ने आयुर्वेद को वैश्विक पहुंच दी है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्य के आयुष डॉक्टरों के लिए गोवा में आयुष मंत्रालय बनाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.