अपराध पर अंकुशः कुशीनगर में 22 मुठभेड़ में 29 अपराधियों को लगी गोली, अब तक ‘इतने’ चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के 8 माह के कार्यकाल में अपराधियों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की 22 घटनाओं में 29 अपराधियों को पुलिस की बुलेट लगी।

135

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के 8 माह के कार्यकाल में अपराधियों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की 22 घटनाओं में 29 अपराधियों को पुलिस की बुलेट लगी। सभी पुलिस के हत्थे तो लगे ही, इनके दर्जन भर से अधिक सहयोगी भी पकड़े गए। गिरफ्त में आए कुछ अपराधियों का अभिरक्षा में इलाज चल रहा है तो कुछ इलाज करा चुकने के बाद जेल की सलाखों में कैद हैं।

अपराधियों में 25 से 50 हजार तक के इनामी शातिर अपराधी भी शामिल हैं। मुठभेड़ की इन घटनाओं से संगठित अपराध की घटनाओं में कमी आई है तो दूसरी तरफ मुख्यालय की रैंकिंग में कुशीनगर पुलिस को टॉप फाइव में स्थान हासिल करने में गौरव मिला है।

22 मुकदमों वांछित 29 अपराधी गिरफ्तार
आईपीएस धवल जायसवाल ने कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी 16 अप्रैल 22 को संभाली थी। जिम्मेदारी संभालने के पूर्व पुलिस के खाते में मात्र एक मुठभेड़ दर्ज था। नवागत एसपी ने विभिन्न थानों में दर्ज गम्भीर प्रवृत्ति के मुकदमों की समीक्षा की और फरार अपराधियों की धर पकड़ का कार्य शुरू करवा निगरानी का जिम्मा स्वयं ले लिया। फलतः अब तक 22 मुकदमों वांछित 29 अपराधी व अतिरिक्त इनके सहयोगी अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किये गए। पुष्ट सूत्रों के अनुसार जिले की पुलिस एनकाउंटर के मामले में प्रदेश में 5वां स्थान मिला है।

शिकंजा कसने का सिलसिला जारी
मुठभेड़ की घटनाओं में सर्वाधिक चर्चित मुठभेड़ एटीएम लूट कांड में शामिल अंतरप्रांतीय बदमाशों के साथ रही। बदमाशों ने 26 अक्टूबर 22 की रात में तमकुही राज थाना के हरिहरपुर गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लूट लिया था। 30 नवम्बर को लूटकांड के चार आरोपी एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए। पुनः एटीएम लूटने की योजना बनाते वक्त इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई तो आत्मरक्षा में हुई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए। शिनाख्त में तीन बदमाश हरियाणा के और चौथा मथुरा का निवासी निकला। एसपी के कार्यकाल में अपराधियों से पहली मुठभेड़ 21 अप्रैल को कसया थाना में दर्ज हुआ था। पुलिस ने आजमगढ़ जिले के निवासी पशु तस्कर संत प्रसाद उर्फ करिया को उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 29 अप्रैल को कटिहार निवासी अरुण यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ का दौर यही नहीं थमा व 8 मई को पटहेरवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली मारते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। 18 मई को विशुनपुरा थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में एक शराब तस्कर को गोली मारते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

जागरूक जनता को श्रेय
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है। जागरूक जनता व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों से यह सम्भव हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.