अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, देश में पिछले काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। 13 दिसंबर, 2022 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। WTI क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर 73.37 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। साथ ही ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर 77.99 डॉलर प्रति बैरल हो गई। देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं।
मई में हुआ था कीमतों में बदलाव
देश में पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई नया बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बड़ा बदलाव मई में हुआ था। देश में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जिसके बाद पेट्रोल आठ रुपए प्रति लीटर और डीजल छह रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसके बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम पुराने रेट पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- ईरान में विरोध प्रदर्शन में शामिल कैदी को दी गई ऐसी सजा, पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह!
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।