सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों द्वारा लगाई गई आईईडी को जवानों ने डूढ़ निकाला। जिसके बाद मौके पर बम विरोधक दस्ता पहुंचकर उसे निष्क्रिय कर दिया। दहशतगर्दों ने यह आईईडी उत्तरी कश्मीर के तुलीबल बारामूला में लगाई थी।
आतंकियों ने सड़क किनारे लगाया था आईईडी
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के तुलीबल क्षेत्र में 13 दिसंबर की सुबह सूचना मिली कि यहां आतंकियों ने आईईडी लगाया है। जानकारी मिलते ही सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। वहां सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी की पुष्टि हुई। जिसके बाद बम विरोधी दस्ते ने उसे ब्लास्ट मेथड से डिफ्यूज कर दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक राज्य राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, हालांकि इसके बाद पुन: यातायात सुचारू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सड़क किनारे आतंकियों द्वारा आईईडी लगाया गया था। जिसके बारे में सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दल ने सुबह पता लगाया। आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया और आईईडी को नष्ट कर दिया गया।
Join Our WhatsApp CommunityJammu and Kashmir | In the wee hours of today morning, 2-3 Kgs of an Improvised explosive device (IED) was detected by security forces of Uplona Rashtriya Rifles in Tulibal area alongside the state highway. The suspected IED was found hidden in a freshly dugout area: Indian Army pic.twitter.com/wmSlDbZyCF
— ANI (@ANI) December 13, 2022