बिहार में शराबबंदी हाेने के बाद भी शराब पीने से लोगों की मौत की खबरें आए दिन आती रहती हैं। एक फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। यहां शराब पीने से 18 लोगों की मौत हो गई हैं, वहीं कई लोग बीमार हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन चुप्पी साध रखी है। वहीं, मृतकों के परिजनों का कहना है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
इन लोगों की हो गई मौत
मृतकों में डोइला के 45 वर्षीय संजय सिंह पिता वकील सिंह, 46 वर्षीय विजेन्द्र यादव पिता नरसिंह राय, 38 वर्षीय अमित रंजन पिता द्विजेंद्र सिन्हा, मशरख थाना क्षेत्र के 38 वर्षीय कुणाल सिंह(पिता यदु सिंह, हरेंद्र राम पिता गणेश राम), 55 वर्षीय रामजी साह पिता गोपाल साह, 30 वर्षीय मुकेश शर्मा पिता बच्चा शर्मा, मंगल राय पिता गुलराज राय, 42 वर्षीय नासिर हुसैन पिता समसुद्दीन, 43 वर्षीय जयदेव सिंह पिता बिंदा सिंह, 42 वर्षीय रमेश राम पिता कन्हैया राम व 48 वर्षीय चंद्रमा राम उर्फ हेमराज राम, अजय गिरी पिता सूरज गिरी, भरत राम पिता मोहर राम, मनोज राम पिता लालबाबू राम, गोविंद राय पिता घिनावन राय, 55 वर्षीय ललन राम पिता करीमन राम और मढ़ौरा थाना क्षेत्र का 16 वर्षीय विक्की महतो शामिल है।
ये भी पढ़ें- चीन की नई चाल, सरकार ने किया सावधान
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने क्या कहा?
छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर धनंजय कुमार का कहना है कि यहां पर आए लोग कोई संदिग्ध पदार्थ पिए हुए थे। यह संदिग्ध पदार्थ क्या है, पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। उधर, मढौरा डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला है कि अमित रंजन ने छपरा सदर अस्पताल में उपचार भी लिया था।