पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले ही यहां भाजपा ने खेल कर दिया है। जिन्होंने भाजपा का दामन थामा है, उनमें टीएमसी, नेशनल पीपल्स पार्टी और एक निर्दलीय विधायक सहित कुल चार विधायक शामिल हैं। टीएमसी के विधायक ऐसे समय पर भाजपा में शामिल हुए हैं, जब वहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी स्वयं मौजूद हैं।
ये विधायक भाजपा में हुए शामिल
बता दें कि जिन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है उनमें टीएमसी के एचएम सांगपलियांग, नेशनल पीपल्स पार्टी के फरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और निर्दलीय सैमुएल संगमा शामिल हैं। टीएमसी के विधायक सहित फरलिन संगमा और बेनेडिक मारक ने पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष मेहबाह लिंगदोह को सौंप दिया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ये तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
मेघालय दौरे पर ममता
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इन दिनों मेघालय दौरे पर हैं। 13 दिसंबर को उन्होंने शिलॉन्ग में एक रैली को भी संबोधित किया था। इस दौरान ममता ने भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी की है, लेकिन हम आप को विश्वास दिलाते हैं कि हम मेघालय का ख्याल रखेंगे। हालांकि ममता दीदी के मेघायल में मौजूदगी के बाद भी उनके चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं।