देश को हिलाकर रख देने वाले श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने जो हड्डियां बरामद की थी उनका डीएनए कराया गया था। बरामद की गई हड्डियों का श्रद्धा के पिता से डीएनए मिल गया है। अब इससे साफ हो गया है कि पुलिस ने जंगल से जो हड्डियां बरामद की थीं वह श्रद्धा वालकर की ही हैं।
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामले में सर्वोच्च फैसला, भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसना हुआ आसान
लिव इन पार्टनर ने कर दी थी निर्मम हत्या
लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने दिल्ली में श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने महरौली के जंगल में फेंक दिया था। इसका खुलासा उसने पुलिस पूछताछ में किया था। जिसके बाद पुलिस ने जंगल में कई दिनों तक तलाशी कर कई टुकड़े बरामद किए थे। इन टुकड़ों को जांच के लिए सीएफएसएल भेजा गया था। इन हड्डियों की जांच के नतीजे आ गए हैं और ये साफ हो गया है कि ये हड्डियां श्रद्धा की ही हैं। यह दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।