थाई नौसेना का एक युद्धपोत थाइलैंड की खाड़ी में डूब गया। इसमें 106 नौसैनिक सवार थे। इनमें से 73 को राहत और बचाव के दौरान बचा लिया गया। बाकी 33 की तलाश की जा रही है। थाइलैंड की सेना ने सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत तीन जहाजों और दो हेलीकॉप्टर तैनात किया है। यह जानकारी नौसेना ने दी है।
थाईलैंड की सेना के मुताबिक एचटीएमएस सुखोथाई युद्धपोत के इंजन में खराबी आने से यह हादसा हुआ। युद्धपोत थाईलैंड की खाड़ी में तट से लगभग 20 समुद्री मील की दूरी पर आधी रात से ठीक पहले डूब गया।
ये भी पढ़ें – FIFAWorldCup2022 मेसी और एम्बाप्पे के रोमांचक खेल में थम गई थी सांसें
नौसेना ने कहा कि खराब मौसम में रात भर के बचाव अभियान में इस युद्धपोत में सवार 106 लोगों में से 73 को बचा लिया गया। शेष 33 नौसैनिकों की तलाश की जा रही है। नौसेना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर छवियों और वीडियो फुटेज को पोस्ट किया है।
Join Our WhatsApp Community