रेल यात्री ध्यान दें! अमृतसर-नांदेड़ के बीच दो-दो ट्रिप में चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल- 20 डिब्बे रहेंगे।

164

रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर-नांदेड़-अमृतसर के मध्य दो-दो ट्रिप में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

पश्चिम मध्य भोपाल रेल मंडल द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 04640 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 22 और 12 दिसम्बर को अमृतसर स्टेशन से प्रातः 04.25 बजे रवाना होकर शाम 7.55 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई, देर रात 12.10 बजे रानी कमलापति, 01.50 बजे इटारसी, 09.50 बजे अकोला होते हुए दोपहर 3.20 बजे नांदेड़ स्टेशन पहुंचेगी।

23-24 दिसंबर  नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04639 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 23 और 24 दिसंबर को नांदेड़ स्टेशन से रात 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रातः 04.40 बजे अकोला, 11.50 बजे इटारसी, दोपहर 1.50 बजे रानी कमलापति, शाम 6.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल- 20 डिब्बे रहेंगे। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बियास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, नई दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रानी कमलापति, इटारसी, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेकन, बसमत एवं पूर्णा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.