ओवैसी को ऐसे झटका देने की तैयारी में हैं नीतीश!

ओवैसी की पार्टी के पांचों विधायकों ने सीएम आवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात पार्टी के विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरु ईमान के नेतृत्व में हुई ।

147

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड विधानसभा में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है। वह दूसरे दलों के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए तरह-तरह के राजनैतिक हथकंड़े अपना रही है। इसी कड़ी में बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांचों विधायकों ने नीतीश कुमार से मुलाकात की है। राजनैतिक हलकों में इसे लेकर चर्चा गरम है। बताया जा रहा है कि ये पांचों विधायक जल्द ही जेडीयू का दामन थाम सकते हैं।

ओवैसी की पार्टी के पांचों विधायकों ने सीएम आवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात पार्टी के विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरु ईमान के नेतृत्व में हुई । इस मौके पर बिहार के ससंदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

ओवैसी के विधायकों ने क्या कहा?
मुलाकात के बाद ओवैसी के विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि विकास के कामो में वे नीतीश कुमार को सहयोग करते रहेंगे। एआईएमआईएम के विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि सियासत संभावनाओं का खेल है। लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं है। हम अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने आ गए थे।

ये भी पढेंः अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जानें बड़ी खबर

बसपा विधायक शामिल, लोजपा विधायक पर नजर
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक जमां खान जेडीयू में शामिल किए जा चुके हैं, जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने भी हाल ही में नीतीश कुमार से मुलाकात की है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू के कुल 43 विधायक जीते हैं, वहीं बेजीपी को 74 और आरजेडी को 75 सीटों पर जीत मिली है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.