बिहार में सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) के राज में नए-नए कांड हो रहे हैं। यहां अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें कानून का कोई भय ही नहीं है। उनका जो मन होता है वह वही करते हैं और आए दिन कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है, जहां अपराधियों ने अधिवक्ता का ही अपहरण कर लिया।
ये भी पढ़ें- सीबीआई नहीं करेगी अंकिता भंडारी हत्या कांड की जांच, ये है कारण
कोर्ट के सामने से अधिवक्ता का अपहरण
दरअसल, बिहार में आए दिन ऐसे कांड होते रहते हैं, जो सुशासन बाबू के सुशासन राज की पोल खोलते रहते हैं। सुशासन बाबू के राज में लोगों को लग रहा था कि कानून व्यवस्था में सुधार आएगा। अपराधियों में कानून का खौफ होगा। लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है, उल्टा अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें कानून का किसी प्रकार का भय नहीं है। पटना हाईकोर्ट के गेट नंबर चार पर एक अधिवक्ता उतरे ही थे कि वहां पर पहले से तैयार बैठे अपराधियों ने बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया। अपराधियों ने अधिवक्ता को दूसरी गाड़ी में बैठाकर भाग गए। दिन दहाड़े अधिवक्ता का अपहरण होने से इलाके में हड़कंप मच गया।