मुंबई के बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड के सरकारी गवाह श्यामवर राय को आर्म्स एक्ट मामले में 22 दिसंबर को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत दे दी है।
सरकारी गवाह श्यामवर राय शीना बोरा हत्या मामले के मुख्य आरोपित इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर थे। जमानत की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज श्यामवर राय जेल से बाहर आ सकते हैं।
आर्म्स एक्ट में हुई थी गिरफ्तारी
श्यामवर राय को आर्म्स एक्ट मामले में वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस की छानबीन में श्यामवर राय ने शीना बोरा मौत मामले की जानकारी दी थी। इससे यह मामला काफी गरमाया था। पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें – घिर गए आदित्य ठाकरे! दिशा सालियन मामले में सरकार का बड़ा कदम
राय को बनाया गया था सरकारी गवाह
शीना बोरा हत्याकांड में पुलिस ने श्यामवर राय को सरकारी गवाह बनाया था। इस मामले में श्यामवर राय को पहले ही जमानत मिल गई थी। आज बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट से श्यामवर राय को आर्म्स एक्ट मामले भी जमानत मिल गई। शीना बोरा हत्या मामले में आरोपित इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी को पहले ही जमानत मिल चुकी है।