राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके भाषणों से अधिक उनके कपड़ों पर चर्चा हो रही है। कड़ाके की ठंड के बावजूद राहुल गांधी टी-शर्ट में घूम रहे हैं। राहुल गांधी की टी-शर्ट हरियाणा के सोशल मीडिया ग्रुपों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
23 दिसंबर को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, वहां एक सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में राहुल ऐसी कौन-सी दवाई खाते हैं कि उन्हें एक टीशर्ट में भी ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों, जो हिमालय पर तैनात हैं, उन्हें भी मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा योगदान होगा।
यह भी पढ़ें – भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच: अब तक भारत ने बनाए ‘इतने’ रन
दागा यह सवाल
दलाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मैं देखता हूं कि बाकी लोग गर्म कपड़ों में रहते हैं और वह अकेले ऐसे नेता हैं, जो ठिठुरती सर्दी में भी टीशर्ट में रहते हैं तो जरूर उनके पास कोई फॉर्मूला होगा। उन्हें इसे देश की सेना को देना चाहिए। हरियाणा के मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी फिलहाल चुप है।