ठाणे जिले के आसनगांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन की लेटलतीफी से परेशान होकर शनिवार सुबह लोकल ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। रेलवे अधिकारियों की ओर लोकल ट्रेन समय पर चलाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद यात्रियों ने प्रदर्शन खत्म किया। इस प्रदर्शन से कल्याण और आसनगांव के बीच तकरीबन एक घंटे तक रेलवे सेवा बाधित रही।
एक घंटे देरी से चल रहीं थी ट्रेनें
जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे की लोकल की लेटलतीफी से यात्री परेशान रहते हैं। शनिवार को आसनगांव से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनें एक घंटे लेट चल रही थीं, इससे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने आसनगांव स्टेशन पर रेल रोककर प्रशासन का जोरदार विरोध किया। नाराज यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर रेल सेवा को बाधित कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाया। ट्रेन के समय पर चलने का आश्वासन दिया, जिससे फिर से रेलवे सेवा पूर्ववत हो सकी। गुस्साए यात्रियों का कहना है कि ट्रेन की लेटलतीफी की वजह से वे समय पर काम पर नहीं पहुंच पाते हैं और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।