पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन और एक अन्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने 25 दिसंबर को बताया कि एक स्पेशल ट्रेन कोलकाता-न्यू जलपाईगुड़ी और कोलकाता के बीच प्रत्येक दिशा से एक ट्रिप के लिए चलेगी, जबकि अन्य स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी और राजकोट के बीच दोनों दिशाओं से दो ट्रिपों के लिए चलेगी। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को शीतकालीन स्पेशल ट्रेन संख्या 03105 (कोलकाता-न्यू जलपाईगुड़ी) कोलकाता से 23.30 बजे रवाना होगी और न्यू जलपाईगुड़ी अगली सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, शीतकालीन स्पेशल ट्रेन संख्या 03106 (न्यू जलपाईगुड़ी- कोलकाता) 28 दिसंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से 12.00 बजे रवाना होगी और कोलकाता उसी दिन 23.35 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 17 कोच होंगे। इसमें 05 एसी थ्री टीयर, 10 स्लीपर क्लास कोच और 02 लगेज वैन शामिल रहेंगे।
पूसीरे के अनुसार 28 दिसंबर और 04 जनवरी, 2023 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05638 (गुवाहाटी- राजकोट) गुवाहाटी से 09.00 बजे रवाना होगी और क्रमशः 30 दिसंबर और 06 जनवरी को राजकोट 19.10 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 31 दिसंबर और 07 जनवरी, 2023 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05637 (राजकोट- गुवाहाटी) राजकोट से 13.15 बजे रवाना होगी और क्रमश: 02 जनवरी, 2023 और 09 जनवरी, 2023 को गुवाहाटी 20.30 बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 23 कोच होंगे। इसमें 11 एसी थ्री टीयर, 01 एसी टू टीयर, 07 स्लीपर क्लास कोच, 02 जनरल सीटिंग और 02 लगेज कम पार्सल वैन शामिल रहेंगे।
Join Our WhatsApp Community