पश्चिम रेलवे के यात्रियों के लिए बड़ी सूचना, इन ट्रेनों की आवाजाही रहेगी प्रभावित

पश्चिम रेलवे ने आवश्यक कार्यों के कारण कुछ सेवाओं के समय और मार्ग में परिवर्तन किया है। इसकी एक सूची रेलवे विभाग द्वारा जारी की गई है।

148

आडेसर-लखपत-पिपराला के बीच दोहरी लाइन शुरू होने के मद्देनजर पालनपुर-सामाख्याली खंड के पिपराला, लखपत और आडेसर स्टेशनों पर लिये जा रहे ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें 27 दिसंबर, 2022 से 5 जनवरी, 2023 तक प्रभावित रहेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 29.12.2022 और 05.01.2023 की ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सामाख्याली-धरणगांव-विरमगाम-अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 31.12.2022 की ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सामाख्याली-धरणगांव-विरमगाम-अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – कर्नाटक के 865 मराठी भाषी गांव महाराष्ट्र में होंगे शामिल, विधानसभा में प्रस्ताव पास

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20927/20928 भुज-पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27.12.2022 से 05.01.2023 तक निरस्त रहेगी। 30.12.2022 की ट्रेन संख्या 12966 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सामाख्याली-धरणगांव-विरमगाम-अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 02.01.2023 की ट्रेन संख्या 12960 भुज-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सामाख्याली-धरणगांव-विरमगाम-अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.