उत्तर प्रदेश के मऊ में जिंदा जल गईं ‘इतनी’ जिंदगियां

पुलिस का कहना है कि खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची आग से यह हादसा हुआ है।

150

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में मंगलवार की रात को एक झोपड़ी में आग लग गई। इस अगलगी में चार बच्चों और एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीआईजी आजमगढ़ मौके पर पहुंचे। हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे।

ये भी पढ़ें- कर्ज का मर्ज: बेचने निकला पाकिस्तान, बोली लगाया हिंदुस्थान

मरने वालों में बच्चे भी शामिल
पुलिस के मुताबिक गुड्डी राजभर पत्नी रमाशंकर अपने तीन बच्चों अभिषेक (12), दिनेश (10) और अंजेश (6) के साथ पांच साल से झोपड़ी में रहती थी। कुछ दिन पहले उनकी बहन की पुत्री चांदनी (14) भी उनके साथ रहने आई थी। इस हादसे में पांचों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची आग से यह हादसा हुआ है। जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.