टाटा सन्स के चेयरमैन एन.चंद्रशेखर को इकोनॉमिक एडवायजरी काऊंसिल ऑफ महाराष्ट्र का प्रमुख बनाया गया है। राज्य सरकार तीन ट्रीलियन की आर्थ व्यवस्था बनाने के लिए प्रयत्नशील है, इसके लिए वर्तमान सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधान सभा के सत्र में घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, राज्य को ट्रीलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार एडवायजरी काऊंसिल का गठन कर रही है। इसका प्रमुख टाटा सन्स के चेयरमैन एन.चंद्रशेखर को नियुक्त किया गया है।
इकोनॉमिक एडवायजरी काऊंसिल ऑफ महाराष्ट्र निजी रिसर्च संस्था के रूप में कार्य करेगी। जिसमें कृषि, बैंकिंग, इंजीनियरिंग, शिक्षा जैसे क्षेत्रों का अध्ययन करेगी। इसके लिए सरकार, राज्य के मानव विकास इंडेक्स में सुधार के लिए कार्य कर रही है।
Join Our WhatsApp Community