पुणे के भारती विद्यापीठ व सिंहगड रोड पर दो बदमाश दहशत फैला रहे थे। उन दोनों के हाथों में कोयता था, जिससे लोगों की दुकानों, गाड़ियों और लोगों पर अंधाधुंध हमला कर रहे थे। इसकी सूचना घबराए लोगों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को दे दी। जिसके बाद वहां मोटर साइकिल पर दो पुलिस कांस्टेबल पहुंचे और उसके बाद दोनों गुंडों का ऐसा करेक्ट कार्यक्रम किया कि, जनता ने पुणे पुलिस के सिंघम का तालियों से स्वागत किया।
भारती विद्यापीठ व सिंहगड सड़क पर गुरुवार को गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही थी। इस बीच दो युवक हाथों में कोयता लहराते हुए पहुंचे। उन्होंने पहला निशाना बनाया फेरीवालों को, इसके बाद कारों को रोक कर हमला कर दिया। वहां से निकलने के बाद दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ कर दिया। इससे सड़क पर भागमभाग मच गई थी। इस बीच किसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित कर दिया।
एक नंबर काम केलं पुणे पोलीस…👌
अशा छपरी गुन्हेगारांची अशीच धुलाई केली पाहिजे !!!..🫡🫡#proud #police #PunePolice #action #action_quick #quick #Action #maharashtrapolice #पुणे #पोलीस pic.twitter.com/L8lRIyV0tT— Kishore Waje (@WajeKishore) December 29, 2022
कर दिया करेक्ट कार्यक्रम
पुलिस नियंत्रण कक्ष को जानकारी मिलते ही पास में गश्त कर रहे दो पुलिस कांस्टेबल को वहां भेजा। दोनों पुलिस वालों के पहुंचते ही कोयता वाले गुंडे भागने लगे। जिसमें से एक को दौड़ा कर कांस्टेबल ने काबू में किया। पुलिस कांस्टेबल ने अपने डंडे से जब समझाना शुरू किया तो कोयता वाले गुंडे की गुंडई गुल हो गई। एक-दो-तीन-चार और गुंडा भाई सड़क पर ढेर हो गया। दोनों कांस्टेबल ने अपने ऊपर संभावित हमले की चिंता न करते हुए, गुंडे के पैरों पर प्रहार कर सड़क पर लिटा दिया। यह देखते ही अपनी जान बचाने के लिए छुपे हुए लोग सड़कों पर निकल आए और दोनों कांस्टेबल की वीरता पर तालियां बजाने लगे। इसकी सूचना मिलते ही दोनों कांस्टेबलों का सामाजिक लोगों ने सम्मान भी किया है।