श्री कृष्ण भूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ( रजि.) के पदाधिकारियों ने 14 जनवरी शुरू होने वाले श्रीकृष्ण भूमि को ईदगाह से मुक्त कराने के लिए जनआंदोलन यात्रा हेतु सन्तों का समर्थन लेना व उन्हें आमंत्रित करना शुरू कर दिया है।
इस आन्दोलन के समर्थन के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हरिद्वार में महामण्डलेश्वर अनन्त विभूषित युगपुरुष स्वामी परमानन्द महाराज जी से मार्गदर्शन मांगा है। उक्त जानकारी ट्रस्ट के संयोजक अनिल पाण्डेय ने बताया कि पूज्य महाराज ने अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा देते हुए अपना आशीर्वाद दिया है, वहीं उनके उत्तराधिकारी शिष्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मय नन्द ,एवं उनकी शिष्या महामण्डलेश्वर साध्वी दिव्य चेतना ने भी आन्दोलन का समर्थन किया।
इन संतों से की मुलाकात
कृष्ण भूमि ट्रस्ट मुकदमे के वादी व कृष्ण भूमि ट्रस्ट के केन्द्रीय कार्य समिति के अध्यक्ष व सिद्ध पीठ माता शाकम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय व संयोजक अनिल पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने महंत हरि गिरी जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक, पंच दशनाम जूना खाडा़ के राष्ट्रीय महामन्त्री मंहत रविन्द्र पुरी, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.अधीर, वात्सल्य वाटिका के प्रबधंक प्रदीप कुमार, दक्षिणी काली मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाश आनन्द गिरी महाराज, आदि सन्तों से समर्थन प्राप्त किया। सभी ने इस आन्दोलन को तन-मन और धन से सहयोग देने के साथ आन्दोलन में शामिल रहने का भी आश्वासन दिया।
शाकम्भरी पीठाधीश्वर स्वामी भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय ने प्रण किया है कि 14 जनवरी से आन्दोलन आरम्भ होने से लेकर कृष्ण भूमि मुक्ति तक घर में प्रवेश नहीं करेंगे। इस आन्दोलन को मथुरा में ही रहकर चलायेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर श्रीकृष्ण भूमि मुक्ति ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामन्त्री महामण्डलेश्वर आचार्य महेन्द्र गिरी महाराज, केन्द्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष डावर, केन्द्रीय मन्त्री पं. सत्यम् शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे । ट्रस्ट के संयोजक ने बताया कि 14 जनवरी को शुरू होने वाले आन्दोलन के लिए देश भर के सभी साधु-सन्तों से भेंट कर समर्थन का आशीर्वाद लिया जायेगा।