India vs Sri Lanka 2nd T20 गेंदबाजों की ‘यह’ गलती भारत को पड़ी भारी

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 57 रन पर ही पांच विकेट गवां दिए थे। हालांकि, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने टीम को संभाला। लेकिन उसके बाद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा।

230

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेए एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सबसे खराब प्रदर्शन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप का रहा। इसके अलावा भारत का शीर्ष क्रम एक बार फिर फेल साबित हुआ।

शनाका ने खेली कप्तानी पारी
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच पांच जनवरी को खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान हार्दिक पांड्या का यह फैसला गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम श्रीलंका की शुरुआत बहुत अच्छी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से पथुम निशांका ने 33 रन, कुसल मेंडिस ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान दासुन शनाका ने कप्तानी पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। भारत की तरफ से उमरान मलिक ने तीन, जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके।

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया
207 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 57 रन पर ही पांच विकेट गवां दिए थे। ईशान किशन दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह पांच रन ही बना सके। शुभमन गिल भी पांच रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हार्दिका पांड्या से इस बार बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वह भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। दीपक हुड्डा नौ रन बनाए। हालांकि, इस मैच में अक्षर पटेल का बल्ला जमकर चला। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारतीय टीम को संभाला। 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार तीन छक्के जड़ें। अक्षय पटेल ने सूर्यकुमार के साथ 91 रनों की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 65 रन की शानदार पारी खेली।

अर्शदीप के साथ इन गेंदबाजों ने की बड़ी गलती
भारत का जहां शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर पाया वहीं, इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने भी ऐसी गलतियां की जिसकी किसी को भी ज्यादा उम्मीद नहीं रहती है। भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर में एक दो नहीं बल्कि सात नो-बॉल फेंकी। गेंदबाजों की यह गलती भारत के लिए हार का कारण बन गई। युवा गेंदबाज अर्शदीप ने इस बार तो हद ही कर दी। उन्होंने अपने पहले ओवर में जहां तीन नो-बॉल फेंकी, वहीं अपने दूसरा ओवर में भी उन्होंने वही गलती की। इस ओवर में उन्होंने दो नो बॉल फेंकी। अर्शदीप ही नहीं शिवम मावी और उमरान मलिक ने भी एक-एक नो-बॉल फेंकी। यही गलती भारत को भारी पड़ गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.