मध्य प्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। घायल पायलट को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- ट्विटर के उपयोगकर्ताओं की निजता पर खतरा, ‘इतने’ करोड़ लोगों की निजी जानकारी हुई लीक
प्रशिक्षण के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा चोरहटा थाना के उमरी गांव में हुआ है। गुरुवार की देर रात एयरक्राफ्ट एक मंदिर की गुंबद से जा टकराया, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई। इस हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई, वहीं एक पायलट घायल हो गया। जिसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान यह एयरक्राफ्ट मंदिर की गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा पांच जनवरी की रात लगभग 11:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही कलेक्टर मनोज पुष्प मौके पर पहुंचे। हादसे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ है।