बसपा प्रमुख मायावती के करीबी रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने छह जनवरी की देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसे दिल्ली पुलिस की मदद से राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी महल इलाके से पुत्र इमरान के साथ गिरफ्तार किया गया। याकूब और इमरान पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
रिश्तेदार के घर में छुपे बैठे थे दोनों आरोपी
याकूब कुरैशी को अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पिछले साल 28 नवंबर को बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के पुत्र फिरोज को वसुंधरा (गाजियाबाद) से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस ने मेरठ में 31 मार्च, 2022 को पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, पुत्र द्वय इमरान और फिरोज, मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से मीट फैक्टरी चलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद याकूब परिवार सहित फरार हो गया था। संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं। पुलिस को सही जानकारी मिलने के बाद मेरठ की एसओजी टीम ने आरोपी पिता-पुत्र को शुक्रवार देर रात दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार कर लिया। याकूब कुरैशी और उसका बेटा एक रिश्तेदार के घर पर ठहरे हुए थे।
Join Our WhatsApp CommunityYaqoob Qureshi,who was a minister in BSP Govt in UP,along with his son arrested by UP's Meerut Police with the help of Delhi Police from Delhi's Chandni Mahal area for running an unlicensed business of meat packaging&processing. Meerut Police had announced reward for their arrest pic.twitter.com/1kC4wrcPKP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 7, 2023