कोरोना से कोहराम के बीच चीन ने खोली हांगकांग की सीमा, इस शर्त का पालन करना अनिवार्य

हांगकांग की सीमा खुलने के बाद अपनी पत्नी से दो साल तक अलग रहने वाले हांगकांग निवासी चेउंग सेंग-बन क्रॉसिंग पॉइंट्स को पार करने वाले सबसे पहले व्यक्ति रहे।

153

चीन ने कोरोना से मचे हाहाकार के बीच रविवार से हांगकांग की सीमा फिर से खोल दी है। इसके साथ चीन में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है।

हांगकांग की सीमा खुलने के बाद अपनी पत्नी से दो साल तक अलग रहने वाले हांगकांग निवासी चेउंग सेंग-बन क्रॉसिंग पॉइंट्स को पार करने वाले सबसे पहले व्यक्ति रहे।

ये है शर्त
हालांकि, हांगकांग और चीन के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों को अभी भी 48 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी आवश्यक है। अब China tightens Hong Kong border amid Corona havoc, passengers still required to present 48-hour-old Covid negative report, Beijing’s main airport के आगमन हॉल को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.