जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी हमले के बाद पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान के बीच सेना ने 8 जनवरी को पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो घुसपैठियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा पर चौकस जवानों ने घुसपैठ विफल कर दी।
सैन्य अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले के उप जिला मेंढर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बालाकोट सेक्टर में 7 जनवरी की देर शाम सेना ने सरहद पार कुछ संदिग्धों की हरकत देखी। इसके बाद जवानों ने हल्के हथियारों के साथ राकेट दागे। इसके बाद हरकत बंद हो गई।
इस तरह ठोके गए घुसपैठिए
8 जनवरी को सेना के जवानों ने नियत्रंण रेखा पर दोबारा हलचल देखी। जवानों ने हल्के हथियारों से संदिग्धों को रोकने के लिए गोलीबारी की। तब भी घुसपैठिए आगे बढ़ने से बाज नहीं आए। तब सेना के जवानों ने राकेट लाचंर का प्रयोग करते हुए दो से तीन राकेट दागे। इस कार्रवाई में दो घुसपैठिए मारे गए। सुरक्षाबलों का नियत्रंण रेखा के पास तलाशी अभियान जारी है।