दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकांश प्रदेशों में इन दिनों शीतलहर चल रही है। इससे सड़क और रेल के साथ ही हवाई यातायात पर भी बुरी तरह असर पड़ रहा है। स्थिति कितनी खराब है, इसके बारे में इस बात से पता लगया जा सकता है कि 8 जनवरी की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम में दृश्यता मात्र 50 मीटर रह गई थी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे की वजह से 42 ट्रेनें एक घंटे से भी अधिक देरी से चल रही हैं, जबकि देश भर में 480 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है और ये ट्रेनें देर से चल रही हैं।
रेलवे के अनुसार 335 से अधिक ट्रेनें देर से चल रही हैं
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोहरे के कारण देश भर में 335 से अधिक ट्रेनें देर से चल रही हैं, जबकि 88 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भारतीय रेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश भर की 31 ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े हैं। वहीं 33ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन ने दी सूचना
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन ने ट्वीट करते हुए लिखा,”जो उड़ानें कैंट-3 प्रणाली के अनुरूप नहीं है, उन पर कोहरे का प्रभाव पड़ सकता है। यात्रियों को ताजा जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।” शून्य से 50 मीटर दृश्यता बहुत घने कोहरे, 51 मीटर से 200 मीटर तक घने कोहरे, 201 मीटर से 500 मीटर तक मध्यम कोहरे और 501 मीटर से 1000 मीटर तक दृश्यता हल्के कोहरे की कैटेगरी मे आती है।