सावरकर ताइक्वांडो अकादमी के दोनों एथलीटों ने महाराष्ट्र मिनी ओलंपिक, बालेवाड़ी, पुणे में चल रहे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर पुरुष वर्ग में तनवीर राजे (74 किग्रा भार वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अभिजीत पाटील (54 किग्रा भार वर्ग) ने रजत पदक हासिल किया। अकादमी के कोच राजेश खिलारी ने यह जानकारी दी।
स्वतांत्र्यवीर सावरकर स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर और स्मारक के कार्यवाहक राजेंद्र वराडकर ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी है और अकादमी की प्रशंसा की है.
1 से 15 जनवरी तक महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न शहरों में महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र ओलंपिक संगठन के संयुक्त संघ के तहत ओलंपिक में शामिल सभी खेलों पर महाराष्ट्र मिनी ओलंपिक चल रहा है। ताइक्वांडो खेलों का आयोजन 5 से 8 जनवरी तक पुणे के बालेवाड़ी में श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था। इसका उद्घाटन और समापन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया।
सावरकर ताइक्वांडो अकादमी के 2 खिलाड़ी, अभिजीत पाटील – 54 किलो और तनवीर राजे – 74 किलो वजन वर्ग में मुंबई टीम के लिए खेले। प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए स्वातंत्र्वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में तनवीर राजे ने स्वर्ण और अभिजीत पाटील ने रजत पदक जीता।
Join Our WhatsApp Community