राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकना चार युवकों को भारी पड़ गया। देहात कोतवाली पुलिस ने इन्हें भरूहना से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य युवक फरार है। इन युवकों पर आरोप है कि गत आठ जनवरी को ट्रेन संख्या 12302 व 12314 राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके थे। इससे कई बोगियों की खिड़की के शीशे टूट गए थे।
चार युवक गिरफ्तार
रेलवे निरीक्षक मीर्जापुर अविनाश शंकर के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रभावित सेक्शन किलोमीटर संख्या 733/20-18 पर लोकेशन बॉक्स में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया तो पांच युवक ट्रैक पर घूमते और राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकते दिखे। उन सभी के संबंध में पता करने के लिए चौकी प्रभारी भरुहना नरेंद्र यादव से संपर्क किया गया और पांचों को चिन्हित कर उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश चौहान (18) पुत्र लक्ष्मीशंकर उर्फ बब्बे, शिवा गौड़ (18) पुत्र कल्लू गौड़, अभय चौहान (20) पुत्र कल्लू चौहान व गणेश चौहान (20) पुत्र श्यामजी चौहान निवासी भरुहना है। इन सभी ने आठ जनवरी को रेलवे ट्रैक पर घूमना, मोबाइल में सेल्फी लेना व ट्रैक से गुजर रही एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकना स्वीकार किया। पुलिस फरार एक अन्य आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।