सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में भू-धंसाव मामले में तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 16 जनवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर मामले में शीर्ष अदालत में पहुंच जाना ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि कई मुद्दों के लिए निर्वाचित संस्थाएं काम कर रही हैं और वो इस मुद्दे को देख रही हैं। बता दें कि महामंडलेश्वर आचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जनहित याचिका दाखिल करते हुए जोशीमठ केस में तत्काल सुनवाई की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- खड़े ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, मच गई चीख पुकार
आज दो होटलों को किया जाएगा ध्वस्त
जोशीमठ में भू़-धंसाव के कारण मलारी इन और माउंट व्यू होटल को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। होटलों के पास रह रहे लोगों को हटाया जा रहा है। इन होलटों को गिराने की जिम्मेदारी केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरआफ) और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की टीम को दी गई है।
Join Our WhatsApp CommunitySupreme Court declines urgent hearing on Joshimath subsidence
Read @ANI Story | https://t.co/wYjmnUakIA#SupremeCourt #SC #Joshimath #Chamoli #Uttarakhand pic.twitter.com/r57NqMR8SH
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2023