पाकिस्तान अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तानी ड्रोन ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के बॉर्डर पर एक खेत में पांच पैकेट हेरोइन गिराए हैं, जिसे सीमा सुरक्षा बल ने जब्त कर लिया है। इस बारे में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर इकाई को सूचना दी गई है। ब्यूरो की टीम 10 जनवरी को श्रीगंगानगर पहुंच कर मौका तस्दीक के साथ अग्रिम कार्रवाई करेगी।
खेत में गिराया हेरोइन का कंसाइमेंट
एनसीबी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी ड्रोन ने सीमावर्ती श्रीगंगानगर के एक खेत में हेरोइन का कंसाइमेंट गिराया है। पांच पैकेट हेरोइन मिले हैं। बताया गया कि केसरीसिंहपुर क्षेत्र के सुंदरपुरा खेत में यह हेरोइन मिली है। करोड़ों रुपये कीमत की इस हेरोइन को लेकर अब एनसीबी जोधपुर इकाई की टीम श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
बीएसएफ ने अपने कब्जे में लिया
एनसीबी सूत्रों के अनुसार एक किसान ने खेत में हेरोइन पड़े होने की जानकारी बीएसएफ को दी थी, जिसके बाद बीएसएफ ने उसे अपने कब्जे में लिया है। संभवत: इसे पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भेजी है। बीएसएफ की तरफ से एनसीबी को इसकी सूचना दी गई है।
उल्लेखनीय है कि गत चार दिनों से सीमा पार से ड्रोन द्वारा हेरोइन भेजने का यह दूसरा कंसाइमेंट है। यह हेरोइन कब और किस वक्त डाली गई है, इस पर गहन जांच चल रही है।
Join Our WhatsApp Community