दंतेवाड़ा : एक लाख के इनामी सहित इन 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा जिले में 10 जनवरी को 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें इनामी नक्सली भी शामिल हैं।

143

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आइये) के तहत 10 जनवरी को 1 लाख के इनामी सहित कुल 10 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आत्मसमर्पण कर दिया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। जिनमे बंडी उर्फ कोल्ला मडकम, मिलिशिया प्लाटून कमांडर था और उस पर 01 लाख रूपए का इनाम था, वहीं अन्य 09 नक्सली मिलिशिया सदस्य के तौर पर सक्रीय थे। बता दें लोन वर्राटू अभियान के तहत जिले में अब तक 145 इनामी नक्सली सहित कुल 578 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1.01 एक लाख का इनामी मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत बुरगुम पंचायत मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर बण्डी उर्फ कोल्ला मडक़ाम उम्र 30 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर, 2. नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य सोना मडक़ाम उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, 3.नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य हेमन्त कवासी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, 4.नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य दुड़वा कोर्राम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, 5.नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य मासा मण्डावी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, 6.नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य लखमा मण्डावी उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, 7. नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य नंदा माड़वी उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर, 8.नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य देवा उर्फ दीपक कश्यप उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी नीलावाया गोर्रेपारा थाना अरनपुर, 9. नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य मासा माड़वी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर 10. नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य बुधरा कश्यप उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.