जी-20 सम्मेलनः ऋषिकेश में ऐसे की जा रही है तैयारी

मई और जून में ऋषिकेश तीर्थ नगरी में जी-20 सम्मेलन प्रस्तावित है। इस पर पूरी दुनिया की नजर है।

160

ऋषिकेश में मई और जून में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रदेश के शहरी विकास अपर निदेशक सहित अधिकारियों ने ऋषिकेश का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का मौका मुआयना किया।

10 जनवरी को शहरी विकास अपर निदेशक अधिकारियों के साथ ऋषिकेश पहुंचे, जिन्होंने ऋषिकेश के तमाम मार्गो, गोविंद नगर स्थित बन रहे कूड़े के पहाड़, त्रिवेणी घाट सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक एसएनए रमेश सिंह रावत, अभिषेक मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मई-जून में जी-20 सम्मेलन
गौतलब है कि मई और जून में ऋषिकेश तीर्थ नगरी में जी-20 सम्मेलन प्रस्तावित है। इस पर पूरे देश की नजर है। यह सम्मेलन योग के साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी किया जा रहा है। यह गढ़वाल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा लेकिन ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर गोविंद नगर में बन रहा कूड़े का पहाड़ अधिकारियों की आंखों की किरकिरी बना है।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
इसे हटाए जाने के लिए वर्षों से नगर निगम ऋषिकेश कवायद कर रहा है। अब जी-20 सम्मेलन को देखते हुए अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से लिया है और मार्च से पहले इसे हटाए जाने के लिए निर्देशित भी किया गया है। अपर जिला अधिकारी प्रशासन शिव कुमार बरनवाल कहा कि कूड़े को स्थानांतरित किए जाने के लिए प्रशासन द्वारा लाल बीट में चयनित किया गया है, जहां कूड़े को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए आज अधिकारियों की टीम ने ऋषिकेश का निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.