अमरावती के विधायक बच्चू कडू सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गए। उन्हें एक मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके सिर और दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अमरावती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- तो बच जाता जोशी मठ, सरकार के पास दो दशक से पड़ी है वो रिपोर्ट
विधायक बच्चू कडू सुबह घर से निकले थे। इस दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे वह रास्ते के किनारे डिवाइडर से टकरा गए। इस हादसे में उनके सिर पर गहरी चोट आई हैं। बच्चू कडू के सिर में चार टांके लगे हैं। यह हादसा सड़क पार करते समय हुआ।
‘ये’ विधायक पहले भी हो चुके हादसे का शिकार
पिछले 20 दिनों में तीन विधायकों के साथ हादसा हो चुका है। भाजपा विधायक जयकुमार गोरे, एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे और शिंदे गुट विधायक योगेश कदम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इन हादसों में तीनों विधायकों को चोटें आई थीं। उससे पहले शिव संग्राम नेता और विधायक विनायक मेटे की 14 अगस्त, 2022 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।