मध्य प्रदेश है अजब, गजब और सजग, पीएम मोदी ने ऐसे की प्रदेश की तारीफ

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का नया भारत अपने निजी क्षेत्रों की ताकत पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है।

147

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो ये सिर्फ हमारी प्रेरणा नहीं, बल्कि हर भारतीय का संकल्प है। विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है। आस्था से अध्यात्म तक मध्य प्रदेश अजब-गजब और सजग है। कृषि से लेकर शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में मध्य प्रदेश अजब है, गजब और सजग भी है। इन्वेस्टर्स समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत का अमृत काल शुरू हो चुका है। हम सभी विकसित भारत के लिए जुटे हुए हैं।

निवेशक उठाएं पीएलआई स्कीम का लाभ
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के उद्घाटन सत्र को नई दिल्ली से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी का मैं स्वागत करता हूं। इस समिट को मेरी अनेक शुभकामनाएं हैं। मध्य प्रदेश का सामर्थ्य, मध्य प्रदेश का संकल्प आपकी प्रगति में दो कदम चलेंगे, ये मैं आपको विश्वास के साथ कहता हूं। मध्य प्रदेश में भी इस स्कीम की वजह से सैकड़ों करोड़ का निवेश आया है। प्रदेश को बड़ा फार्मा हब, टेक्सटाइल हब बनाने में इस योजना का महत्व है। मध्य प्रदेश आ रहे निवेशकों से आग्रह है कि पीएलआई स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

ये भी पढ़ें- विधान परिषद चुनाव: अब तक 37 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, इस तिथि तक भरे जाएंगे पर्चे

मेक इन इंडिया को मिल रही नई ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का आधुनिक होता बुनियादी ढांचा, मल्टीमॉडल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी निवेश की संभावनाओं को जन्म दे रहा है। आज इन सभी प्रयासों से मेक इन इंडिया को नई ताकत मिल रही है। उत्पादन की दुनिया में भारत तेजी से विकास कर रहा है। प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम के तहत ढाई लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोत्साहन की घोषणा की जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का नया भारत अपने निजी क्षेत्रों की ताकत पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है। हाल ही में हमने नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है, जिससे मध्य प्रदेश भी जुड़ चुका है। अभी तक लगभग 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.