नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंन्सी ने कर्नाटक से अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संलग्न दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शिवमोगा टेरर मॉड्यूल से संबद्ध हैं। इसी गुट ने गणेशोत्सव में वीर सावरकर की फोटो लगानेवाले हिंदुओं पर हमला किया था, जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी।
शिवमोगा टेरर मॉड्यूल के अंतर्गत पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए ने मंगलवार को मजिन अब्दुल रहमान को मैंगलुरु में स्थित पेरमन्नूर के हीरा कॉलेज से गिरफ्तार किया गया है। जबकि, नदीम अहमद के.ए को दवणगिरी जिले के देवेनयकहल्ली से पकड़ा गया है।
ऐसे हुआ आतंकी गतिविधियों में प्रवेश
एनआईए द्वारा की गई जांच के अनुसार माज मुनीर और सैय्यद यासिन ने मजिन और नदीम को कट्टरपंथी बनाकर उन्हें इस्लामिक स्टेट इंडिया की गतिविधियों में शामिल किया। आरोपियों की संलिप्तता रेकी करने, विध्वंसक गतिविधियां और आगजनी के कार्यों में रही है।
क्या है शिवमोगा टेरर मॉड्यूल?
आरोपियों ने पिछले वर्ष शिवमोगा आतंकी मॉड्यूल के अंतर्गत तुंगा नदी के किनारे धमाका किया था। इस मॉड्यूल का खुलासा उस समय हुआ जब गणेशोत्सव पर हिंदुओं ने गणेश पंडाल में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की फोटो लगाई। इसमें आईएस से जुड़े आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इसके विरोध में हिंदुओं ने आंदोलन किया था। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस प्रकरण की जांच शुरू की और चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच के बाद सामने आया कि, यह सभी लोग इस्लामिक स्टेट की आतंकी गतिविधियों से प्रेरित थे और कर्नाटक व देश में विध्संवक गतिविधियां करने का प्रयत्न कर रहे थे।