भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा टी20 शतक जड़कर एक और रिकॉर्ड के करीब पहुंचते हुए आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बना ली है।
सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे केवल डेविड मलान हैं, जिन्होंने 915 रेटिंग अंक हासिल किये थे, वहीं सूर्या को अब 908 रेंटिंग अंक हो गए है। सूर्या ने बाबर आज़म (896), विराट कोहली (897) और आरोन फिंच (900) को पीछे छोड़ दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने सूची के शीर्ष पर अपनी बढ़त को 883 रेटिंग अंक से बढ़ाकर 908 कर लिया है। सूर्या ने राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में 51 गेंदों में शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 112 रन बनाए थे, वहीं दूसरे टी-20 में उन्होंने 36 गेंद में 51 रन की आतिशी पारी खेली थी।
Join Our WhatsApp Community