कोरोना इस समय चीन में कोहराम मचा रहा है। कोरोना से लाखों लोगों की मौत हो गई है, लेकिन चीन अभी भी कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा नहीं दे रहा है। इस तरह चीन दुनिया की आंखों में धूल झोंक रहा है। चीन ने हाल ही में दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया। चीन के इस फैसले से अन्य देश हैरान थे।
चीन से मिलने वाली जानकारी में कई खामियां
चीन द्वारा कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा न बताने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ ने दावा किया है कि चीन कोविड-19 से मरने वालों की संख्या को कम करके बता रहा है। डब्ल्यूएचओ ने 11 जनवरी को कहा कि चीन कोविड-19 महामारी पर पहले की तुलना में अधिक जानकारी देने के बावजूद अभी भी महामारी से होने वाली मौतों की संख्या बेहद कम करके बता रहा है। कोविड-19 तकनीकी प्रमुख, मारिया वान केरखोव ने कहा कि चीन से मिलने वाली जानकारी में काफी खामियां हैं। इन खामियों को दूर करने के लिए हम चीन के साथ काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में पांच घंटे तक कोई भी विमान नहीं भर सका उड़ान, जानें वजह
भारत सहित कई देशों में चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध
दरअसल, पिछले साल दिसंबर में शून्य कोविड उपाय समाप्त किए जाने के बाद चीन में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ गया है। हालांकि, चीन इस बात से इनकार कर रहा है कि उसके द्वारा कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित विश्वभर के विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि चीन जानबूझकर कोविड से होने वाली मौतों की संख्या कम दिखा रहा है। चीन में कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते भारत सहित कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोविड के मामलों में उछाल के बावजूद चीन में किसी नए कोविड वेरिएंट का पता नहीं चला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ऐसा परीक्षणों में कमी के कारण हुआ है।