दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी छवि को चमकाने के लिए विज्ञापनों पर जमकर पैसा लुटाया। अब इन्हीं विज्ञापनों को लेकर आप आदमी पार्टी बुरी तरह से फंसती नजर आ रही है। सूचना और प्रचार निदेशालय ने आप को 163.62 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि इस पूरी राशि को दस दिन के अंदर जमा किया जाये।
10 दिन के अंदर राशि का करें भुगतान
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक विज्ञापन छपवाने का आारोप लगा था। अब आप सरकार को नोटिस जारी किया गया है। सूचना एवं प्रचार निदेशालय द्वारा जारी नोटिस में राशि पर लगा ब्याज भी शामिल है। इस राशि को दस दिन के अंदर भुगतान करने के लिए कहा गया है। यदि आप सरकार समय पर राशि का भुगतान नहीं करती है तो पार्टी की संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- क्या बच पाएगा उद्धव ठाकरे का पार्टी प्रमुख पद? ये हैं पेंच
…तो होगी कानूनी कार्रवाई
आप सरकार को जारी नोटिस में कहा गया है कि साल 2016-17 में सरकारी विज्ञापन की जगह राजनीतिक विज्ञापन छपवाने के लिए राजकोष से पैसों का इस्तेमाल किया गया। सरकारी पैसे से राजनीतिक विज्ञापन छपवाना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। सूचना एवं प्रसारण निदेशायल ने कहा कि यदि समय पर पैसे नहीं जमा किए गए तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आप से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया था, उसके एक महीने बाद यह नया मामला सामने आया है।