यूएई और उज्बेकिस्तान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी भारत की पुरुष फुटबॉल टीम, जानें कहां खेले जाएंगे मैच

लिंगदोह ने सीनियर नेशनल टीम में देश के लिए 24 मैच खेले। लिंगदोह 2015 सैफ कप और 2017 ट्राई-नेशन सीरील जीतने वाली टीम का मुख्य आधार थे।

163

भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम 16 जनवरी को दुबई में यूएई की अंडर-17 टीम के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलेगी। इसके बाद टीम 22 और 24 जनवरी को गोवा में उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एएफसी एशियन कप 2023 से पहले भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय और एआईएफएफ तकनीकी समिति के सदस्य यूजेनसन लिंगदोह को अंडर-17 पुरुष टीम के लिए मानद प्रोजेक्ट हेड नियुक्त किया है।

खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को होगा फायदा
महासचिव शाजी प्रभाकरन ने नियुक्ति पर चर्चा करते हुए एआईएफएफ द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम मानते हैं कि यूजेनसन के कद के खिलाड़ी की भागीदारी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए फायदेमंद होगी।
2015 में भारत में पदार्पण करने के बाद, लिंगदोह ने सीनियर नेशनल टीम में देश के लिए 24 मैच खेले। लिंगदोह 2015 सैफ कप और 2017 ट्राई-नेशन सीरील जीतने वाली टीम का मुख्य आधार थे और भारत को 2019 एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें – राजनीतिक विज्ञापनों पर लुटाया पैसा, अब करना पड़ेगा भुगतान, ‘आप’ को इतने करोड़ का नोटिस जारी

लिंगदोह एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर से हो चुके सम्मानित
लिंगदोह को 2015 में एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था। क्लब स्तर पर, लिंगदोह बेंगलुरू एफसी की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे, जिसने 2015-16 आई-लीग और 2016 फेडरेशन कप जीता, साथ ही साथ 2016 एएफसी कप के फाइनल में पहुंचा।। सक्रिय फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद, वह 2021 में मेघालय विधान सभा के लिए चुने गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.