तृणमूल कांग्रेस के विधायक जाकिर होसैन के स्थानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। इस कार्रवाई में विभाग को अकूत नकदी मिली है। यह छापा दिल्ली, कोलकाता और मुर्शीदाबाद में मारा गया है। होसैन दो बार से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तत्कालीन मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से मिली नकदी और संपदा का प्रकरण अभी चल ही रहा है। इस बीच टीएमसी के एक और धन कुबेर के यहां आयकर विभाग ने छापामारी की। इस कार्रवाई में एजेंसी को अकूत नकदी मिली है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई बुधवार सायंकाल से शुरू होकर गुरुवार सुबह तक चली। यह कार्रवाई होसैन के घर व कार्यालय में की गई थी, जो मुर्शीदाबाद, कोलकाता, दिल्ली में विस्तृत है।
टीएमसी ने झाड़ा पल्ला
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार एजेंसी अब बरामद की गई नकदी की गिनाई कराएगी। समाचार एजेंसियों के अनुसार इस विषय में तृणमूल कांग्रेस के नेता से संपर्क करने का प्रयत्न किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जबकि, पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता फिरहाद हकिम ने स्पष्ट किया है कि, इस प्रकरण में पार्टी कुछ नहीं बोलेगी। बरामद धन घोषित किया गया था या नहीं यह जांच पर निर्भर है। इसे ध्यान में रखना चाहिये कि, होसैन वर्षों से व्यापार करते हैं।