रेल यात्री ध्यान दें! फरवरी से सीहोर स्टेशन पर रुकेगी ये तीन ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई रेलवे मंडल ने एक काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

212

मुंबई रेलवे मंडल ने रेलवे स्टेशन सीहोर पर जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस, भोपाल इंटरसिटी और शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज देने का प्रपोजल बनाया है। मुंबई रेलवे मंडल जीएम ने रतलाम मंडल को इस संबंध में निर्देशित किया है। आगामी फरवरी माह के पहले साप्ताह से इन तीनों एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज सीहेार स्टेशन के लिए प्रस्तावित किया गया है। स्टेशन सीहेार पर जनहित में कोरोनाकाल से बंद ट्रेनों को शुरू कराने के लिए मानव अधिकार मंच ने सब से पहले मंच के प्रदेशाध्यक्ष समाजसेवी नौशाद खान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आंदोलन किया है।

मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने सूचना के अधिकार के तहत रतलाम रेल मंडल प्रबंधकों से मांगी गई जानकारी के मुताबिक सीहोर रेलवे स्टेशन की दैनिक आय 1 लाख 24 हजार है और केवल यह पर 20 ट्रेनें रुकती हैं, जबकि बेरछा स्टेशन की दैनिक आय केवल 48,500 रूपये के करीब है यह पर 22 ट्रेनें रुकती हैं इसी प्रकार शुजालपुर स्टेशन की दैनिक आय 1 लाख 50 हजार है और यह पर 36 ट्रेनें रुकती हैं। इस मान से देखा जाए तो यदि रतलाम रेल मंडल शुजालपुर की तरह सीहोर स्टेशन पर भी ट्रेनों का स्टॉप देते हैं तो निश्चित रूप से सीहोर स्टेशन का भी अधिक राजस्व करेगा जिस का लाभ रेल मंडल को ही होगा।

इन ट्रेनों का टाइम टेबल निर्धारति नहीं इधर, केंद्रीय जनसूचना अधिकारी वाणिय एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रतलाम मंडल के अनुसार संभवता फरवरी माह से राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के कार्याकर्ताओं की मांग पर और यात्रियों की सुविधा के लिए ओवर नाइट जबलपुर इंदौर, भोपाल इंटरसिटी, और शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेनो का स्टापेज सीहेार रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा है। अभी इन ट्रेनों का टाईम टेवल निर्धारित नहीं किया गया है। स्टेशन सीहोर को लेकर मुंबई रेलवे मंडल के द्वारा तीन ट्रेनों का प्रपोजल बनाने पर राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग देने पर रेलवे प्रशासन सीहोर पुलिस प्रशासन और जनता का आभार व्यक्त किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.