कोहरे के चलते लड़खड़ाई रेल सेवा, इतनी रेलगाड़ियां रद्द

कोहरे की वजह से 22691 बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस, 12058 दिल्ली जनशताब्दी, 12429 लखनऊ राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

224

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चारो तरफ घना कोहरा छाया हुआ है, ऐसे समय में लोगों को बाहर निकलना और यात्रा करना बहुत भारी पड़ रहा है। शील लहर और कड़ाके की ठंड के चलते सबसे अधिक रेल सेवा प्रभावित हो रही है। रेलवे ने कोहरे की वजह से सोमवार को 297 ट्रेनों को पूरी तरह और 42 को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है। इन ट्रेनों में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं। ट्रेनों के रद्द होने और कुछ ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- इथियोपिया के हेली लेमी ने जीती मुंबई मैराथन

देरी से चल रहीं ये ट्रेनें
रेवले ने 21 ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव और सात का मार्ग परिवर्तन किया है। इन ट्रेनों में गरीबरथ, शताब्दी और जनशताब्दी जैसी ट्रेनें शमिल हैं। निर्धारित समय से देरी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में 22691 बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस 01 घंटा 40 मिनट, 12058 दिल्ली जनशताब्दी 20 मिनट, 12429 लखनऊ राजधानी एक्सप्रेस 02 घंटे 01 मिनट, 15013 रानीखेत एक्सप्रेस – 20 मिनट और 12190 महाकौशल एक्सप्रेस 02 घंटे 56 मिनट शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.