देश में कोरोना महामारी के बीच चलाया गया कोरोना वैक्सीन राष्ट्रीय अभियान के दो साल पूरे हो गए हैं। इस अभियान के चलते ही देश के दूर दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण के चलते ही आज भारत कोरोना जैसी घातक बीमारी से डट कर सामना कर रहा है। आज जहां चीन सहित विश्व के कई देशों में कोरोना हाहाकर मचा रहा है, वहीं भारत में कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। इस अवधि में अब तक 220.17 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में भारत की प्रशंसा, सीख लेने की सलाह! आखिर बात क्या है?
एकता से किसी भी लक्ष्य को पाना है आसान: मांडविया
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल टीकाकरण अभियान लगातार तेज गति से नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान इतिहास की किताबों में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका प्रयास’ के मंत्र, के साथ शुरू टीकाकरण अभियान ने पूरी दुनिया को दिखाया कि एकता के साथ हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस यात्रा में विभिन्न चुनौतियों से जूझते हुए, टीकाकरण अभियान देश के दूरदराज के कोनों तक भी पहुंचा है। मोदी सरकार ने सभी के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए हमारे डॉक्टरों, इनोवेटर्स, स्वास्थ्य सेवा, अग्रिम लाइन के कार्यकर्ता और टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों का आभार।
Join Our WhatsApp CommunityThe world's largest and most successful vaccination drive has been consistently creating new records at a speed and scale that is unparalleled under PM @NarendraModi Ji's inspiring leadership. #2YearsofVaccineDrive pic.twitter.com/exwljFdoc8
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 16, 2023