उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस समय दो समुदाय आमने-सामने आ गए, जब एक हिंदू लड़के की कुछ मुस्लिम युवकों ने मिलकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव के साथ फारिंग भी की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। यह घटना शहर के अति संवदेनशील क्षेत्र सराय सुल्तानी में सोमवार की रात को घटी। सूचना मिलते ही अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह दोनों समुदायों को शांत कराया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार ताला कारोबारी 16 जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे सराय सुल्तानी में स्थित होटल में खाना लेने गया था। इस दौरान बाइक खड़ी करने को लेकर पक्की सराय निवासी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गई। पक्की सराय के युवकों ने ताला कारोबारी की पिटाई कर दी। ताला कारोबारी ने अपने भाई को इसकी सूचना दी। उसका भाई अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन वहां पर मौजूद सराय सुल्तानी के लोगों ने उसके भाई और दोस्तों को भी पीटा। इसके बाद दोनों समुदाय के लोग एकत्रित हो गए और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इस पत्थरबाजी में तीन लोगों को चोटें आई हैं। भीड़ पर राहगीरों को भी पीटने का आरोप है।
आगरा रोड एक घंटे तक रहा जाम
दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के चलते आगरा रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों तरफ के रास्ते बंद कर लोगों को तितर-बितर किया। किसी तरह दोनों समुदाय को शांत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया दिया गया।
रात में फिर हुआ पथराव
रात में एक एक बार फिर उस समय अफरा-तफरी बच गई, जब रात करीब 12 बजे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने सुल्तानी चौकी वाली गली में पथराव और फायरिंग की। इससे एक कार के शीशे टूट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।