लातुर के निलंगा बस डिपो से निकली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह बस पुणे जा रही थी, जिसमें 30 यात्रियों चोटिल हुए हैं, जिसमें से 14 की स्थिति गंभीर है। दुर्घटना का कारण स्टेयरिंग रॉड टूटना बताया जा रहा है।
मंगलवार सुबह लातुर से पुणे-वल्लभनगर की दिशा में एसटी बस निकली थी। यह बस निलंगा डिपो की थी। बस यात्रियों को लेकर पुणे की दिशा में निकली थी, इस बीच बोरगाव काले पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और पुलि के नीचे उतर सड़क गई। इससे बस जोर से टकराई, इसके कारण 30 यात्री घायल हो गए।
ये भी पढ़ें – केन्द्रीय मंत्रिमंडल में होगा बड़ा बदलाव, गडकरी सहित कई मंत्रियों की होगी छुट्टी?
दौड़ती बस हो गई बेकाबू
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घायल तीस यात्री जैसे तैसे बस से बाहर आकर लेट गए। इसमें से किसी ने 108 एम्बुलेन्स को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जिसमें से 14 यात्रियों की स्थिति चिन्ताजनक है। जिन्हें लातूर के अस्पताल में ले जाया गया है। इस दुर्घटना का प्रारंभिक कारण स्टेयरिंग टूटना बताया जा रहा है।